बाल आधार को कराना होगा अपडेट
बच्चों का आधार कार्ड जिसे Baal Aadhaar भी कहा जाता है उसे लेकर Unique Identification Authority of India (UIDAI) की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार अगर बच्चा जब 5 और 15 साल का होता है तब आधार कार्ड पर biometric information को अपडेट करना जरूरी है।
मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
बताते चलें कि UIDAI ने हाल में ही यह जानकारी ट्वीट करके दी है। यह भी बताया गया है कि यह प्रक्रिया मुफ्त है। यह भी बताया गया है कि बायोमैट्रिक इनफॉरमेशन में चेंज के बाद आधार नंबर में किसी तरह का चेंज नहीं होगा। अपने नजदीकी Aadhaar enrollment centre में बच्चे को ले जाकर उसका बायोमेट्रिक चेंज किया जा सकता है। आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण कागजात है और इसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है।
#MandatoryBiometricUpdate#BaalAadhaar
Please note that there won't be any change in your child’s #Aadhaar number after updating the biometrics.
To locate Aadhaar centers near you, click – https://t.co/TM0HQAFteK pic.twitter.com/aiK5bWhcmR
— Aadhaar (@UIDAI) November 21, 2022
अगर आप Baal Aadhaar Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
सबसे पहले UIDAI official website uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Card registration option पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी जानकारी जैसे कि नाम, पता, माता पिता का नाम आदि बायोमेट्रिक डिटेल के साथ भरें।
इसके बाद रिव्यू करके सबमिट पर क्लिक करें। फिर Appointment option पर क्लिक करें। फिर Identity Proof, Address Proof2, Date of Birth और reference number की जरूरत होगी। 60 दिन के अंदर ग्राहक के पंजीकृत घर पर आधार भेज दिया जाएगा।
Remember to update biometric in #Aadhaar data of your child attaining the age of 5 and 15 years.
This Mandatory biometric update for child is FREE OF COST. #MBU@GoI_MeitY @mygovindia @_DigitalIndia pic.twitter.com/AVS9ftxWAX
— Aadhaar (@UIDAI) November 18, 2022