Ujjivan Small Finance Bank FD New Rates: शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके Small Finance Bank. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस Bank ने लोगों के लिए नया FD रेट जारी किया है. यह Bank आरबीआई से पहले से ही अप्रूव्ड है साथ ही साथ शेयर बाजार में पब्लिक लिस्टिंग में भी शामिल है.
9.24% तक का ब्याज.
Bank ने आम लोगों के लिए 8% का ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.75% का ब्याज दर घोषित किया है लेकिन अगर आप इसे एनुअल मैच्योरिटी पर छोड़ते हैं तो आम लोगों के लिए यह ब्याज दर 8.41% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह मैच्योरिटी पर 9.24% का ब्याज देगा.
कितना है पैसा सुरक्षित.
जब बात Fixed Deposit की आती है तब हमेशा सबसे पहला सवाल इसकी सुरक्षा पर होता है तो आपको बता दें कि आपका पैसा अन्य बैंकों की तरह ही इस Bank में भी ₹500000 तक ही सुरक्षित हैं जो आरबीआई के पॉलिसी के अनुसार हैं.
कितना मजबूत है Bank.
Bank के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 16600 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ 24 राज्यों में Bank अपने 590 ब्रांच के साथ कारोबार कर रही है साथ ही साथ Bank के पास 70 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. इस Bank को अनुसूचित कमर्शियल Bank में शामिल किया जा चुका है.
नये मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ख़रीदने से पहले जान ले नया नियम