पूरी खबर एक नजर,
- 2 सालों के मुकाबले इस बार उमराह तीर्थ यात्रियों को कई तरह की सहूलियत मिली है
- 2021 में 58,745 तीर्थ यात्रियों ने हज किया था
2021 में 58,745 तीर्थ यात्रियों ने हज किया था
पिछले 2 सालों के मुकाबले इस बार उमराह तीर्थ यात्रियों को कई तरह की सहूलियत दी गई थी जिसका नतीजा यह हुआ कि तीर्थ यात्रियों की संख्या में पहले के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली। General Authority for Statistics (GASTAT) ने बताया है कि 2021 में 58,745 तीर्थ यात्रियों ने हज किया था।
पिछले साल कोरोना महामारी के कारण घरेलू तीर्थ यात्रियों को भी हज करने की अनुमति दी गई थी। इस तरह के सुरक्षा एहतियात लोगों की सुविधा के लिए लिया गया था ताकि उन्हें महामारी से बचाया जा सके। मस्जिदों में लोगों की सुरक्षा के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं।
तीर्थयात्रियों की संख्या 56% थी
बताते चलें कि 2021 में तीर्थयात्रियों की संख्या 56% थी। पुरुष तीर्थ यात्रियों की संख्या 50.7%, थी जबकि महिला तीर्थयात्रियों की संख्या 49.3% थी।