लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है
रमजान के दौरान लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। Grand Mosque की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है ताकि 50,000 vaccinated Umrah pilgrims और 100,000 worshipers को कोई परेशानी न हो।
मस्जिद में प्रवेश कर रहे लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा
तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा और कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने की पूरी कोशिश की जा रही है। मस्जिद में प्रवेश कर रहे लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा। Tawakkalna application के जरिए अकाउंट होल्डर का वैधता का वेरिफिकेशन हो जाएगा।
Eatmarna और Tawakkalna applications के द्वारा जारी किया परमिट इस्तेमाल करें
यह भी कहा गया है कि परमिट सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना का दोनों डोज ले लिया है या फिर प्रवेश के 14 दिन पहले पहला डोज लिया है या फिर कोरोना से ठीक हो चुके है। सिर्फ Eatmarna और Tawakkalna applications के द्वारा जारी किया परमिट इस्तेमाल करें।