पूरी खबर एक नजर,

  • आखिरी 10 दिनों में सिर्फ इन्हीं लोगों मिलेगा परमिट
  • जिन्होंने टीका नहीं लिया उन्हें भी दोनों पवित्र मस्जिद में प्रेयर करने की अनुमति है 

आखिरी 10 दिनों में सिर्फ इन्हीं लोगों मिलेगा परमिट

सऊदी Ministry of Hajj and Umrah ने कहा है कि रमजान की आखिरी 10 दिनों में सिर्फ उन्हीं लोगों को उमराह परमिट दिया जाएगा जिन्हें पहले रमजान के दौरान परमिट नही दिया गया है।

बताते चलें कि रमजान के पहले 20 दिनों में करीब 4.2 million से अधिक तीर्थयात्रियों में उमराह किया है। Osama Al-Hujaili, the Undersecretary General for Tafweeq and Crowds Management ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि उमराह के दौरान तमाम तरह के एहतियात नियमों का पालन किया जा रहा है।

Eatmarna एप्प के जरिए जारी किया जाएगा परमिट 

जो भी व्यक्ति सऊदी के बाहर से उमराह करने के लिए आ रहे हैं उनका परमिट Eatmarna एप्प के जरिए जारी किया होना जरूरी है। यह भी जान लें कि उमराह परमिट की तारीख को बदला नहीं जा सकता है लेकिन Eatmarna एप्प के जरिए इसे कैंसिल कर नई तारीख ली जा सकती है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment