रमजान के दिनों में सऊदी ग्रैंड मस्जिद में तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी मिलने वाली है
लोकल मीडिया के मुताबिक रमजान के दिनों में सऊदी ग्रैंड मस्जिद में तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी मिलने वाली है। उमराह के लिए रिजर्वेशन में भी बढ़ोतरी हो गई है। रमजान के पहले 13 दिनों में उमराह के लिए अधिक डिमांड रहेगी।
बताते चलें कि Eatmarna एप्प के जरिए किए गए रिजर्वेशन के अनुसार रमजान के दौरान शुक्रवार को उमराह के लिए अधिक डिमांड है। इसके अलावा Covid 19 को लेकर कई तरह की नियमों में भी बदलाव किया गया है।
मस्जिद में नए नियमों को लागू किया गया है
वहीं मक्का के Grand Mosque और मदीना के Prophet’s Mohammed Mosque में सामाजिक दूरी के नियमों को हटा लिया गया है। पीसीआर टेस्ट को भी हटा दिया गया है और institutional और home quarantine के भी नियमों को हटा लिया गया है।