पूरी खबर एक नजर,
- उमराह के लिए एप्लीकेशन लेना शुरू
- 30 जुलाई से शुरू होगा उमराह सीजन
उमराह के लिए एप्लीकेशन लेना शुरू
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने घोषणा की है कि गुरुवार से उमराह के लिए एप्लीकेशन लेना शुरू कर दिया गया है। 30 जुलाई से नया उमराह सीजन शुरू होने वाला है। विदेशी तीर्थयात्री जो उमराह करने और मदीना के Prophet’s Mosque में आने के इच्छुक हैं उन्हें https://haj. gov.sa/ar/InternalPages/Umrah वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर देना चाहिए।
विदेशी तीर्थ यात्रियों के अलावा घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए भी निर्देश दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि घरेलू तीर्थ यात्रियों को Eatmarna application के द्वारा उमराह परमिट दिया जाएगा।
कोरोना वायरस से जुड़े सभी तरह के नियमों का भी पालन जरूरी
इसके अलावा कोरोना वायरस से जुड़े सभी तरह के नियमों का भी पालन करना होगा। तीर्थ यात्रियों को सऊदी में मान्यता प्राप्त टीके का टीकाकरण सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी सभी तरह के नियमों का पालन करना आवश्यक है।