उमराह विजा के मिसयूज को लेकर अलर्ट जारी
सऊदी में Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा उमराह विजा के मिसयूज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कई लोग ऐसे हैं जो सऊदी में उमराह वीजा पर एंट्री लेते हैं लेकिन इस वीजा का इस्तेमाल दूसरे काम के लिए करते हैं। मंत्रालय ने साफ-साफ कहा है कि वीजा के सभी नियमों का पालन जरूरी है।
उमराह वीजा पर कर रहे हैं वर्क
मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि कई ऐसे लोगों की जानकारी मिली है जो उमराह विजा पर सऊदी में एंट्री करते हैं लेकिन इसके बाद वह किसी तरह का जॉब करने लगते हैं। अपने बयान में मंत्रालय ने “X” platform पर इस बात की जानकारी दी है कि उमराह वीजा केवल उमराह ट्रिप के लिए करें।
तीर्थ यात्रियों को सलाह दी गई है कि वीजा एक्सपायर होने के पहले उन्हें वापस अपने देश लौट जाना चाहिए। तीर्थ यात्रियों के द्वारा उम्र वीजा का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वीजा नियमों के उल्लंघन में जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है।