यूपी परिवहन निगम की बसों से ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यूपी रोडवेज जल्द ही बसों का किराये मे कटौती कर सकता है। हालांकि कुछ महीने पहले ही बसों का किराया 25 पैसा प्रति किमी बढ़ा दिया गया था।

फिलहाल राजधानी बसों का किराया दस प्रतिशत कम किया जा चुका है। वहीं यूपी रोडवेज विभाग अपनी नॉर्मल व एसी बस सेवाओं का किराया भी कम करने की तैयारी कर रहा है। इस बात का परिवहन निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक के नेतृत्व में कमेटी बनाकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव को अगली निदेशक मंडल की बैठक में रखा जाएगा।

इस प्रस्ताव के अनुसार साधारण बसों का किराया 7 परसेंट व एसी बसों का किराया 10 फीसदी कम किया जा सकता है। दरअसल, इसी साल फरवरी में ही रोडवेज बसों का किराया 25 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाने का फैसला किया गया था। जिसके बाद रोडवेज बसों से पैसेंजरों की संख्या एकाएक कम होने लगी थी।

इन कम होती सवारियों से रोडवेज को 6 महीने के अंदर करीब 77 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। इस बात को एमडी मासूम अली सरवर ने गंभीरता से लिया तथा क्षेत्रीय अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए सुधार की चेतावनी भी दी। इस बाबत जीएम संचालन के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी जल्द ही अपना प्रस्ताव एमडी को सौंपेगी।

 

Journalist from Noida. Covering Delhi, NCR and UP Updates.

Leave a comment