उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो गुरुवार देर रात खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। आधी रात बाद हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे। कुंडा थाना क्षेत्र के चौंसा जिरगापुर निवासी संतलाल यादव के बेटे सुनील यादव की गुरुवार को शादी थी। बारात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर में गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात बच्चों समेत 14 लोग बोलेरो से कुंडा स्थित गांव लौट रहे थे।
मानिकपुर थाना क्षेत्र में देशराज का इनारा के पास तेज रफ्तार बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे लोगों के पास जाने की भी हिम्मत नहीं हुई। उधर से गुजरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से शवों को बाहर निकाला और कुंडा सीएचसी पहुंचाया। उधर, हादसे की सूचना गांव में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। शादी समारोह में भी मातम छा गया।
हादसे में इनकी गई जान
- दिनेश कुमार(40)
- पवन कुमार(10)
- दयाराम (40)
- अमन (7)
- रामसमुझ (40)
- अंश (9)
- गौरव कुमार (10)
- नान भैया (55)
- सचिन (12)
- हिमांशु (12
- मिथिलेश कुमार (17)
- अभिमन्यु (28)
- पारसनाथ (40)
- चालक बबलू (22)
प्रतापगढ़ हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
गुरुवार देर रात प्रतापगढ़ में हुए हादसे के दौरान छह बच्चों समेत 14 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अफसरों से पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।GulfHindi.com