UPI 123Pay से पेमेंट करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। 9 अक्टूबर को Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि UPI 123Pay से पेमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में अब National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है।
नियमों के पालन की अपील की गई है
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में यह अपील की गई है कि सभी बैंक और सर्विस प्रोवाइडर को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन नियमों का पालन किया जा रहा है।
बताते चलें कि UPI 123PAY की मदद से डिजिटल पेमेंट आसानी से बिना इंटरनेट सर्विस के भी कर सकते हैं। UPI 123PAY के जरिए 4 पेमेंट मैथड तय किया गया है। IVR numbers, missed calls, OEM-embedded apps और sound-based technology के जरिए पेमेंट किया जा सकता है। आरबीआई ने इसकी लिमिट को 5 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार कर दिया है।