संयुक्त अरब अमीरात में भी कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट
संयुक्त अरब अमीरात में अब ऑनलाईन पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है। अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा कर रहे हैं या वहां काम करते हैं तो आपके लिए बेहद ही अच्छी खबर है। PhonePe App के द्वारा यूएई में Unified Payments Interface (UPI) की सेवा शुरू की गई है।
भारतीय नागरिकों के लिए यह ऑनलाईन पेमेंट सेवा बेहद ही कारगार साबित होने वाली है। बताया गया है कि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए PhonePe ने Dubai-based Mashreq Bank के साथ मिलकर यह सेवा शुरू की है।
कहां कहां कर सकते हैं ट्रांजेक्शन?
बताया गया है कि किसी भी रिटेल स्टोर या प्रतिष्ठान में ग्राहक Mashreq के NEOPAY Terminals का इस्तेमाल कर ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। कहा गया है कि रुपए के फॉर्म में ही अकाउंट से अमाउंट काटा जाएगा।
इस बात की जानकारी दी गई है कि भारतीय यात्री जो यूएई यात्रा कर रहे हैं, NRI जिनके पास भारतीय बैंक अकाउंट ही वह NEOPAY Terminals पर ऑनलाईन पेमेंट कर सकते हैं। यह टर्मिनल यूएई के अलग अलग आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।