UPI पेमेंट करने वालों के लिए अलर्ट जारी
अगर आप UPI (Unified Payments Interface) account का इस्तेमाल करते हैं लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से पिछले एक सालों या इससे अधिक समय के लिए Google Pay, Phone Pay या Paytm का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपके लिए जरूरी खबर है। सरकार की द्वारा यह फैसला लिया गया है कि इस तरह के अकाउंट को 1 जनवरी से डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
बताते चले कि इस बात की जानकारी दी गई है कि NPCI (National Payments Corporation of India) ने इस संबंध में 7 नवंबर 2023 को सर्कुलर जारी कर दिया है।
NPCI के द्वारा जारी किया गया है अलर्ट
NPCI ने अपने सर्कुलर इस बात की जानकारी दी है। यह बताया गया है कि कई बार ऐसा होता है कि लोग अपना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं इसलिए अकाउंट में कई तरह की परेशानी सामने आ जाती है। अगर कोई ऐसा नंबर होता है जो यूपीआई ऐप के साथ रजिस्टर्ड होता है और लंबे समय से उसका इस्तेमाल नहीं किया गया है तो उसे पेमेंट ऐप से हटाना जरूरी है।