सबसे बढ़िया और आसान पेमेंट का तरीका है UPI
आजकल करीब हरेक इंसान UPI payment का इस्तेमाल करता है। अगर आप भी UPI payment का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) यूपीआई पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि प्लेटफॉर्म की मोनोपॉली को सिमित करने के लिए वॉल्यूम कैप को 30 प्रतिशत तक सीमित करने की तैयारी कर रही है। सरकार इस पेमेंट को बढ़ावा देती है। यह पेमेंट का सबसे बढ़िया और आसान तरीका है।
हो चुकी है बैठक
बताते चलें कि अब तक अगर कोई UPI के जरिए पेमेंट पर किसी भी प्रकार का वॉल्यूम कैप निर्धारित नहीं किया गया है। NPCI कंसट्रेशन जोखिम यानी की मोनोपॉली रिस्क को कम करने के लिए इसी महीने 30 प्रतिशत वॉल्यूम कैप का प्रस्ताव दिया था। एनपीसीआई समेत वित्त मंत्रालय और आरबीआई के अधिकारियों ने बैठक की थी जिसमें 30 प्रतिशत वॉल्यूम कैप फिक्स करने के लिए बातचीत हुई थी।
इसी महीने हो सकता है फैसला
कहा गया है कि एनपीसीआई ने इसके लिए 31 दिसंबर की समय सीमा तय की थी जिसे बढ़ाने पर वह कोई विचार नहीं कर रही है। कहा गया है कि कैप लगाने को लेकर इस महीने फैसला आ सकता है। एनपीसीआई कुल लेनदेन की सीमा को 30 फीसदी तक लिमिट करने के फैसले पर भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बातचीत कर रहा है।