यूपीआइ ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए नई अपडेट जारी की गई है। आरबीआई के गवर्नर Shaktikanta Das ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि UPI 123 और UPI Lite पर ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया गया है। ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ने के बाद अब ग्राहक अधिक रकम निकाल सकेंगे।
कितना बढ़ाया गया है लिमिट?
बताते चलें कि आरबीआईटी के द्वारा UPI 123 और UPI Lite पर ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाया गया है। Unified Payments Interface (UPI) की मदद से लोगों की जिंदगी काफी बदली है। पैसे के ट्रांसफर से लेकर छुट्टे की होने वाली परेशानियों से निजात मिली है।
आरबीआई ने UPI 123Pay पर ट्रांजैक्शन लिमिट को 5 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 10 हज़ार रुपए कर दिया है। वहीं UPI Lite की बात करें तो इसके ट्रांजैक्शन लिमिट को 500 रुपए से बढ़ाकर 1 हज़ार रुपए कर दिया गया है। UPI Lite की वॉलेट लिमिट को 5 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 10 हज़ार रुपए कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को यह और भी सहूलियत मिलने वाली है।