सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि साइबर अपराधी सक्रिय हैं और फर्जी खबरों के द्वारा लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। हाल ही में एक खबर तेजी से फैल रही है। इस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा गया है कि UPSC CSE परीक्षा स्थगित कर दी गई है। खबर में कहा गया है कि यह परीक्षा जून में होने वाली थी लेकिन अभी विशेषता की कर जुलाई में कर दिया गया है।
क्या है सच्चाई ?
इस बात की जानकारी दी गई है की तेजी से फैल रही है खबर झूठी है। UPSC CSE की प्रारंभिक परीक्षा निर्धारित तिथि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यह परीक्षा निर्धारित तिथि 16 जून 2024 को ही आयोजित की जायेगी। आपके पास इस तरह की खबर पहुंचती है तो तुरंत इसकी सत्यता की जांच करने के बाद ही उसे पर यकीन करें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1798981927497863196?t=00Z0xqbtKf7O6faaKDmMog&s=08