मिलता है अधिक ब्याज दर
Reserve Bank of India’s (RBI) के द्वारा रेपो रेट में 250 basis points (bps) की बढ़ोतरी के बाद कई बैंक ग्राहकों को अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दे रहे हैं। Fixed deposit में काफी लोग निवेश करना पसंद करते हैं। खासकर सीनियर सिटीजन जिन्हें फिक्स डिपाजिट पर सीनियर सिटीजन के मुकाबले अधिक ब्याज दर दिया जाता है। कई बैंक ऐसे भी हैं जो सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट पर 9 फ़ीसदी से अधिक ब्याज दर का लाभ ले रहे हैं।
Utkarsh Small Finance Bank FD
यह बैंक 700 के टेन्योर पर अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। जनरल ग्राहकों को 8.25% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 9.00% का ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
Unity Small Finance Bank FD
Bank 1001 दिन के टेन्योर पर नॉन सीनियर सिटीजन को 9% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 9.50% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं 181-201 के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 8.75% ब्याज दर और 501 दिन के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 9.25% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। 2 करोड़ से कम रकम की जामा पर ब्याज दरें लागू होंगी।
Fincare Small Finance Bank FD
Bank 1000 दिन के टेन्योर पर नॉन सीनियर सिटीजन को 8.41% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 9.01% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।