Covid-19 निर्देशों में बदलाव किया है
संयुक्त अरब अमीरात में National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) और दुबई की Supreme Committee of Crisis and Disaster Management ने Covid-19 निर्देशों में बदलाव किया है। बता दें कि यह नियम 26 फरवरी से लागू हो चुका है।
ध्यान रहे कि पब्लिक पार्क जैसे बाहरी जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन सभी पब्लिक indoor venues में मास्क लगाना अभी भी अनिवार्य है। वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अगर कोई लक्षण न दिखे तो quarantine होने की जरूरत नहीं है।
QR कोड वाला Covid-19 vaccination certificate होना चाहिए
वहीं यात्रियों के पास QR कोड वाला Covid-19 vaccination certificate होना चाहिए। जिन यात्रियों ने टीका नहीं लिया है उन्हें 48 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट सबमिट करना होगा।