कुछ लोग इस नियम का पालन नहीं करते हैं
वाहन चलाते वक्त किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करना बहुत खतरनाक हो सकता है लेकिन कुछ लोग इस नियम का पालन नहीं करते हैं। वैसे ही लोगों के लिए ओमान में एक निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि जो भी व्यक्ति वाहन चलाते वक्त फोन या फिर किसी भी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करेगा 10 दिन की जेल और OMR 300 का जुर्माना देना होगा।
10 दिन की जेल और OMR 300 जुर्माना लगेगा
बता दें कि लोक अभियोजन के द्वारा ऑनलाइन दिए गए बयान में कहा गया है कि वाहन चलाते वक्त अपने हाथ में फोन या फिर किसी भी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रखना मना है। अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसे 10 दिन की जेल और OMR 300 जुर्माना लगेगा। वहीं right side में मौजूद road shoulders पर ओवरटेक करना भी मना है। ऐसा करने पर 2 महीने की जेल या OMR 500 या दोनों की सजा दी जा सकती है।