उन सभी लोगों की परेशानी का हल अब सामने आ गया है
बहुत सारे लोग इस बात से परेशान हैं कि Ramadan के दौरान कोरोना का टीका लेने से कहीं उनका फ़ास्ट न टूट जाए। लेकिन उन सभी लोगों की परेशानी का हल अब सामने आ गया है। Islamic Affairs and Charitable Activities Department in Dubai (IACAD) के एक अधिकारी ने बताया कि Ramadan के दौरान कोरोना का टीका लेने से कहीं उनका फ़ास्ट नहीं टूटेगा और यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
फ़ास्ट की वजह से cholesterol, obesity और heart disease के खतरे से कमी आती है
बता दें कि Fatwa Department at the Islamic Affairs ने भी इस बाबत फतवा जारी कर दिया है। कहा गया है कि Ramadan के दौरान कोरोना वैक्सीन लेने में कोई भी परेशानी नहीं है। क्यूंकि यह वैक्सीन मुँह के रास्ते पेट में नहीं जाता है इसकी वजह से Ramadan का कोई नियम नहीं टूटता और इसीलिए इस दौरान वैक्सीन लेने की अनुमति मिल गई है। फ़ास्ट की वजह से cholesterol, obesity और heart disease के खतरे से कमी आती है।