- बच्चों को कोरोना वायरस वैक्सीन देने को लेकर जारी बयान
मंगलवार को Ministry of Health and Prevention (MoHAP) ने बच्चों को कोरोना वायरस वैक्सीन देने को लेकर जारी बयान में बताया कि 3 से 15 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन माता पिता की मर्जी पर ही दी जाएगी।
- 3 से 15 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन जरूरी नहीं
3 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए Sinopharm वैक्सीन दी जा रही है और 12 से 15 वर्ष के बच्चों को Sinopharm या Pfizer-Biontech दिया जा रहा है। यानि कि 3 से 15 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन जरूरी नहीं है। अगर माता पिता की मर्जी न हो तो वह वैक्सीन नहीं दिला सकते हैं।