वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर जरूरी सूचना जारी की गई है. सूचना खास कर से उन लोगों के लिए काफी अहम हैं जो दिल्ली बनारस और आगरा के लिए आज आवागमन कर रहे हैं. प्रयागराज में नो व्हीकल जोन बना दिया गया है. ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए हर और पुलिस बल की तैनाती की गई है.
रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बनारस से नई दिल्ली और आगरा से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 जनवरी के लिए रद्द कर दिया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बनारस नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को दोनों तरफ से रद्द रहेगी.
आपको बताते चलें कि कल पूर्वांचल क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया था वही पटना से निकलने वाली महाबोधि समेत पांच अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. इसमें पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तथा गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के साथ-साथ भुवनेश्वर नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस तथा गया दीनदयाल उपाध्याय स्पेशल ट्रेन भी शामिल थे.