एक नजर पूरी खबर
- खाड़ी देशों से भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी
- वंदे भारत मिशन के छठे चरण की शुरूआत
- एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सितंबर के लिए खोली उड़ानों की बुकिंग
कोरोनाकाल में खाड़ी देशों से वतन वापसी करने वालो का सिलसिला जारी है। ऐसे में सितंबर के महीने के लिए वंदे भारत प्रत्यावर्तन उड़ानों की घोषणा करते हुए, भारत के महावाणिज्य दूतावास दुबई ने सूचित किया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए बुकिंग 27 अगस्त, 2020 को सुबह 10:00 बजे (यूएई समय) से बुकिंग के लिए खोलेगी।
बता दे वंदे भारत मिशन के 6छठे चरण के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 सितंबर, 2020 से 30 सितंबर, 2020 तक भारत के 18 जगहों के लिए उड़ान भरेगी। नई उड़ान अनुसूची एयरलाइन की वेबसाइट https://www.airindiaexpress.in पर जारी की जायेगी।
Fly from UAE to India!
— Air India Express (@FlyWithIX) August 27, 2020
Bookings to open today at 10:00 hrs UAE time(11:30 AM IST)
Vande Bharat Mission Phase 6
Fly from UAE to 18 destinations in India between 1st September & 30th September 2020! @HardeepSPuri @MoCA_GoI @cgidubai
बता दे भारतीय दूतावास/सीजी वेबसाइट के साथ पंजीकृत भारतीय नागरिक https://www.airindiaexpress.in के माध्यम से सामान्य प्रत्यावर्तन किराए पर उड़ानें बुक कर सकते हैं।