भारतीय रेलवे के नए अपग्रेड के साथ ही मेट्रो ट्रेन अब हर शहर में आम हो जाएगी और सुपरफास्ट स्पीड के साथ शहर के भीतर और आसपास के शहरों के लिए कनेक्टिविटी जल्द ही शानदार हो जाएगी. भारतीय रेलवे की तरफ से अब वंदे भारत ट्रेन के साथ-साथ वंदे मेट्रो (Vande metro) का ऐलान हो गया है.
Vande Metro का हुआ ऐलान
भारत के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने यूनियन बजट 2023 के प्रेजेंटेशन में बताया कि वंदे मेट्रो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मिनी वर्जन होंगे और यह भारतीय रेलवे के द्वारा डिजाइन किया जाएगा और इसे मैन्युफैक्चर किया जाएगा. इसका प्रयोग बड़े शहरों में और छोटे शहरों में लोगों के काम और शहर के भीतर आने जाने के लिए मेट्रो की तर्ज पर ही किया जाएगा.
बजट प्रस्तुतीकरण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन बजट के उपरांत रेल मंत्री वैष्णव के तरफ से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार शहरों के आवागमन संसाधनों को और उन्नत करने के दृष्टिकोण से रेलवे के तरफ से सार्वजनिक परिवहन में यह बड़ा बदलाव किया जाएगा.
वंदे भारत मेट्रो की खूबियां.
- यह सुपरफास्ट Metro, Tram जैसी सेवाएं होंगी.
- इसी साल इसका डिजाइन और प्रोडक्शन कर लिया जाएगा.
- अगले साल से इसे पटरिया पर दौड़ना शुरू कर दिया जाएगा.
- यह एक पैसेंजर सटल की तरह कार्य करेगा.
- Automatic Gate होगा हर प्लेटफार्म पर.
- मेट्रो के मुक़ाबले कम रहेगा किराया.
- ट्रेन सामान्य रेलवे ट्रैक और स्टेशन से ही गुजरेगी.
- 2 आसपास के शहर के लोगो को यात्रा करने में होगी सुविधा
- धीरे धीरे पैसेंजर ट्रेन का प्रीमियम क्लास वाला जगह लेगा यह शहर
Sleeper सुविधा के किए जारी हुआ आदेश.
भारत की मिनी बुलेट कहीं जाने वाली यह ट्रेन जल्द ही Sleeper सुविधाओं के साथ ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी. इसके लिए डिजाइन और डेवलपमेंट का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसे जल्द ही आगामी कोचों में लगाया जाएगा.इसके लिए चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और लखनऊ स्थित रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन के जनरल मैनेजर को रेलवे मंत्रालय की तरफ से आदेश दिया जा चुका है.