भारत में Apple Products को लेकर जॉइंट वेंचर शुरू होने जा रहा है. एप्पल के निर्माता कंपनी Foxconn अब भारत के Vedanta के साथ पार्टनरशिप में Semi Conductor Chip निर्माण में आगे बढ़ेंगे. इस बात की जानकारी खुद वेदांता के वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया से बात करने में दिया है.
इस नए पार्टनरशिप के साथ ही वैश्विक तौर पर डिस्प्ले और सेमीकंडक्टर इन दोनों कामों में भारत के तरफ से बेदांता फॉक्सकॉन का हाथ बटाएगा. वेदांता कंपनी गुजरात में चीप मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंस्ट्रक्शन फैक्ट्री लगाएगा और सेमीकंडक्टर डिवाइस बनाकर 2027 से कमाना शुरू करेगा.
वेदांता-फॉक्सकॉन कंसोर्टियम घरेलू सेमीकंडक्टर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर 2021 में घोषित 10 अरब डॉलर के पैकेज के तहत सरकारी प्रोत्साहन मांगने वाले पांच आवेदकों में से एक है। सरकार अन्य प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ-साथ परियोजना लागत का 50% वहन करेगी।
Vedanta बनाएगा आईफोन।
वेदांता, जिसने गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए iPhone के अनुबंध निर्माता फॉक्सकॉन के साथ करार किया है, ने 66,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना की घोषणा की है।
सस्ता होगा iPhone
इन सारी चीजों का सीधा असर आम लोगों के पॉकेट पर ही पड़ेगा और बिकने वाला आईफोन भारत में बनने वाले Made In India प्रोजेक्ट के तहत कई टैक्स छूट के साथ आएगा। इसका सीधा असर लोगों के द्वारा किए जाने वाले खरीदारी पर होगा और मेड इन इंडिया आईफोन आने के साथ ही भारतीय लोगों को सस्ता आईफोन का भी सपना पूरा होगा।