पैसों की सही कीमत लंबे समय में बने रहने वाले निवेशकों को अच्छे से पता होता है तभी लोग महज पैसों से सैकड़ों रुपए और सैकड़ों रुपए से लाखों रुपए बनाते हैं. फिर देखते ही देखते लाखों रुपए से करोड़ों रुपए बनते हैं. इन सब के पीछे लोगों की केवल इन्वेस्टमेंट ही नहीं बल्कि इन्वेस्टमेंट किए जाने वाले कंपनी में जानकारी भी हासिल करते हैं.

Vedanta Share Story

वेदांता कंपनी का नाम तो आप जानते होंगे लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2002 में इस कंपनी के शेयर की कीमत महज 1.21 रुपए थी जो कि आज ₹312 के आसपास है. हालांकि इस कंपनी ने अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹440 को भी छुआ है. मतलब आपके महज ₹1 21 पैसे की कीमत आज ₹312 के आसपास होती.

कंपनी के शेयर ने 2010 में ₹471 का ऑल टाइम हाई टच किया था. मतलब महज 8 साल में आपकी 1.21 रुपए की कीमत ₹471 होती.

  • 121 की कीमत 47100 होती.
  • 1210 की कीमत 471000 होती
  • 12100 की कीमत 4710000 होती
  • 121000 की कीमत 47100000 होती

 

मौजूदा समय के शेयर भाव की बात करें तो वह अभी ₹312 है तो उस हिसाब से आपके पास आज कुछ इस प्रकार से पैसे होते हैं.

  • 121 की कीमत 31200 होती.
  • 1210 की कीमत 312000 होती
  • 12100 की कीमत 312000 होती
  • 121000 की कीमत 3120000 होती

अब तक मिला है सबसे शानदार डिविडेंड.

कंपनी ने अब तक लोगों को अपने डिविडेंड से भी बहुत खुश किया है और अब तक के सफर में कंपनी ने 26% तक का डिविडेंड मुहैया कराया है अर्थात हर 4 साल में कंपनी ने निवेशकों के पैसे भी वापस कर दिए हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment