46 तरह के नकली वाहन पार्ट्स जब्त किए गए
नगर पालिका ने बताया है कि Dibba Al Fujairah में जांच अभियान के दौरान 46 तरह के नकली वाहन पार्ट्स जब्त किए गए हैं। लोकल अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान जारी है जिसमें 7 पर जुर्माना लगाया गया है और 16 को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह ग्राहकों को सही सामान बेच रहे हैं
engineer Hassan Salem Al Yamahi, director-general of Dibba Al Fujairah Municipality कहना है कि मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह ग्राहकों को सही सामान बेच रहे हैं। दुकानदारों को किसी भी चीज का दाम बढ़ा कर बेचना या नकली सामान बेचना मना है।