Vi 5G Services: रिलायंस जियो और एयरटेल की 5G सर्विसेज भारत में बहुत पहले लॉन्च हो चुकी है। लेकिन इस रेस में वोडाफोन आइडिया (Vi) कंपनी पीछे रह गई है। लेकिन अब कंपनी ने अच्छी खबर दी है, आने वाले 6 या 7 महीनो में भारत के अंदर 5G सर्विस लॉन्च होगी।
Vi 5G Services: 3G सर्विस को क्लोज डाउन करेगा?
ETTelecom की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग कंपनी भारत में कमर्शियल 5G सर्विस (5G Services) को जल्द ही लॉन्च करेगी। इसकी ट्रायल करेंटली मुंबई, पुणे और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में कंडक्ट की जा रही है और कंपनी अपनी 3G सर्विस को क्लोज डाउन करेगा।
4G नेटवर्क इम्प्रूव किया जाएगा?
ऐसा इसलिए जिससे कंपनी अपने बैंडविथ को अच्छे से यूटिलाइज कर पाए 4G कवरेज नेटवर्क को और इम्प्रूव करने के लिए या और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए। कंपनी नई टेक्नोलॉजी जैसे कि vRAN और ओपन RAN को अभी इंप्लीमेंट नहीं कर सकती।