Vijay Sales ने शुरू किया डिस्काउंट ऑफर
अगर आप कम कीमत में इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Vijay Sales अपने Republic Day sale के साथ हाजिर है और बड़े स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खरीद पर ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल कर भी छूट पा सकते हैं।
ग्राहकों को मिलेगा बैंक ऑफर्स का लाभ
ICICI Bank card holders को 3 हज़ार रुपए तक की खरीद पर credit और debit card EMI खरीद पर 7.5% तक की छूट मिलेगी। इस ऑफर पर अधिकतम transaction limit 20,000 रुपए है। वहीं non-EMI transactions पर ICICI Bank credit cards से 20 हज़ार से अधिक की खरीद पर 1,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं 1 लाख तक के EMI और non-EMI transactions पर 5,000 हज़ार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
वहीं EMI पर Yes Bank ग्राहकों को 15 हज़ार तक की खरीद पर 2 हज़ार रुपए तक का 5 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। Bank of Baroda credit card holders को भी 2,500 तक का डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहकों को 0.75% MyVS loyalty program points लेने का भी मौका है। American Express cardholders को भी 7.5% तक का डिस्काउंट ऑफर मिल जायेगा। 25 जनवरी से सेल का लाभ उठाया जा सकता है।