CERT-In ने लोगों के लिए जारी किया अलर्ट
इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अकीरा (Akira) नामक रेनसमवेयर वायरस तेजी से फैल रहा है और लोगों को अपना निशाना बना रहा है। इसकी मदद से लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है।
कैसे की जा रही है ठगी?
अकीरा (Akira) नामक रेनसमवेयर वायरस की तरफ से लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। इसकी मदद से आरोपी डाटा चुरा ले रहे हैं और इसके बदले में उनसे पैसे मांग रहे हैं। यह कहा गया है कि अकीरा को पीड़ितों के कंप्यूटर में भेजकर उनका डाटा चुरा ले रहे हैं। यह वायरस डाटा को एनक्रिप्ट कर रहा है जिसके बाद यूजर अपना ही डेटा नहीं देख पा रहा है।
ऐसी स्थिति में लोग अपने डाटा को वापस पाने के लिए मोटी रकम चुका रहे हैं। डाटा चोरी के बाद यह डाटा को एंक्रिप्ट कर देता है। जब पीड़ित मजबूर हो जाता है तो उससे भारी रकम मांगी जाती है। अगर कोई व्यक्ति रकम नहीं चुकाता है तो उसका डाटा डॉर्क वेब पर डाल दिया जा रहा है।
इससे बचने के लिए AnyDesk WinRAR और PCHunter जैसे टूल का इस्तेमाल संभलकर करें। अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में एंटीवायरस अपडेट रखें। अपना सिस्टम अपडेट रखें।