कतर नागरिकों के लिए Visa Free Travel की घोषणा की गई है जिसकी मदद से वह बिना वीजा की यात्रा कर सकेंगे। बताया गया है कि यह नियम 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। U.S. Department of Homeland Security and the Department of State के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कतर खाड़ी देशों में पहला देश होगा जिसे U.S. Visa Waiver Programme लाभ का मौका दिया जाएगा।
कितने दिन की होगी Visa की वैधता?
बातते चलें कि इस वीजा प्रोग्राम के तहत दोनों देशों के बीच रिश्तो में मजबूती आएगी। दोनों देशों के बीच आवागमन आसान होगा और कमर्शियल एक्टिविटी को भी नए आयाम मिलेंगे। इस प्रोग्राम की मदद से कतर के नागरिक टूरिज्म या बिजनेस परपस से अगर यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें बिना वीजा के ही 90 दिन यूएस में रहने की अनुमति मिलेगी।
इस प्रोग्राम की मदद से कतर के नागरिक टूरिज्म या बिजनेस पर्पस से अगर यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें बिना वीजा के ही 90 दिन यूएस में रहने की अनुमति मिलेगी। कतर इस प्रोग्राम का 42वां मेंबर होगा। इस लिस्ट में इजरायल भी शामिल है।