भारतीय कामगार लाखों की संख्या में जाते हैं विदेश
खाड़ी देशों में काम करने के लिए भारतीय कामगार लाखों की संख्या में जाते हैं। ऐसे में उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हवाई सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में उड़ानों के संचालन की मदद से उन्हें आवागमन की सुविधा दी जाती है। भारतीय शहर मुंबई और ओमान के Muscat के बीच भी उड़ानों के संचालन की घोषणा की गई है।
शुरू की गई नई फ्लाइट
बताते चलें कि काम कार्ड की संख्या में इजाफा होने के कारण आवागमन में परेशानियों को कम करने के लिए यात्रियों के लिए हवाई सेवाओं का दायरा बढ़ाया जा रहा है। ओमान के लिए नॉन स्टॉप डेली फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया है। यह फ्लाइट 8:00 pm में मुंबई से रवाना हुई और 9:35 pm में ओमान के Muscat पहुंच गई।
Vistara airlines और Air India को मर्ज करने की हो चुकी है घोषणा
बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए Vistara airlines ने उड़ानों की यह सेवा शुरू की है। बता दें कि फिलहाल ही Tata Group ने यह घोषणा की थी कि Vistara airlines और Air India को मर्ज कर दिया जाएगा।