Vistara से आवागमन करने वाले यात्रियों को कई मुश्किलों का करना पड़ रहा है सामना
भारतीय एयरलाइन Vistara से आवागमन करने वाले यात्रियों को कहीं मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि गंभीर operational turbulence के कारण पिछले सप्ताह 100 से भी अधिक विमानों में देरी हुई है या उन्हें कैंसिल कर दिया गया है। इसकी वजह से यात्री काफी दिक्कत का सामना कर रहे हैं।
एयरलाइन कर रही है पूरी कोशिश
एयरलाइन अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस समस्या से निपटने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। Vistara airlines ने कहा है कि वह उड़ानों की संख्या को कम कर रह हैं।
यात्रियों को दिया जा रहा है रिफंड
Airline के द्वारा यात्रियों को हो रही इस परेशानी के लिए खेद प्रकट किया गया है। Vistara airlines का कहना है कि कुछ यात्रियों को अल्टरनेट फ्लाईट ऑप्शन प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा पीड़ित यात्रियों को रिफंड भी दिया जा रहा है। Airline के द्वारा इस समस्या को जल्द ही सुलझाने का बयान जारी किया गया है।