Vistara flight (UK959) की उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

दिल्ली से अहमदाबाद जा रही Vistara flight (UK959) की उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। एयरलाइन ने बताया कि खराब मौसम के कारण यह फैसला लेना पड़ा है। Vistara एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है कि Delhi से Ahmedabad (DEL-AMD) Flight UK959 को खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा गई है।

Sharjah-Kochi रूट की Flight में हाइड्रोलिक सिस्टम हुआ फेल, Kochi Airport पर फुल इमरजेंसी

बताते चलें कि एयरलाइन ने कहा है कि Ahmedabad Airport पर कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट को उदयपुर डाइवर्ट कर दिया गया है। वहीं मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली एक और विमान को वापस मुंबई डाइवर्ट कर दिया गया है।

खराब मौसम के कारण लेना पड़ा फैसला

एयरलाइन का कहना है कि खराब मौसम के कारण यह फैसला लेना पड़ा है। Vistara ने बताया कि Mumbai से Ahmedabad(BOM-AMD) Flight UK939 को वापस मुंबई डाइवर्ट कर दिया गया है।

वहीं पिछले सप्ताह ही Vistara ने गोवा से मुंबई और बेंगलुरु के लिए 14 फरवरी से शुरू हो रही विमानों की भी जानकारी दी है।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।