Vivo ने भारत में अपना स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने V40 series का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस सीरीज का Vivo V40 और V40 Pro पहले ही लॉन्च कर दिया गया है अब Vivo V40e को लॉन्च किया गया है। आईए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं Vivo V40e की खासियत?
इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.77-inch full-HD+ 3D curved AMOLED display दिया गया है। डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ compatibility दी गई है। साथ ही 4nm MediaTek Dimensity 7300 chipset दिया गया है। 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। 50MP Sony IMX882 primary sensor और 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 80W flash charging technology के साथ 5,500mAh बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Mint Green और Royal Bronze कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
क्या है इस स्मार्ट फोन की कीमत?
8GB RAM और 128GB storage केबेस मॉडल की कीमत Rs. 28,999 तय की गई है। 256GB स्टोरेज Rs. 30,999 में उपलब्ध है।