Vivo X100 Series: वीवो कंपनी भारत में अपनी X100 सीरीज को इंट्रोड्यूस करने के लिए तैयार है और कंपनी ने ये ऑफीशियली कंफर्म कर दिया है कि इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट मीडियाटेक कंपनी का डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया जाएगा।
Vivo X100 Series: जनवरी 2024 की शुरुआत में करेगा डेब्यू
इस अपग्रेड हुए चिपसेट में 40% मल्टी कोर परफॉर्मेंस अपग्रेड देखने के लिए मिला है पहले के मुकाबले में और 33% बेटर पावर एफिशिएंसी भी मिली है और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि भारत में ये फोन 2024 जनवरी की शुरुआत में डेब्यू करेगा।
AnTuTu स्कोर 22,12,302 है
इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड होंगे और इनमें फन टच OS 14 ऑफर किया जाएगा, दोनों ही स्मार्टफोन में अच्छी कैमरा क्वालिटी मिलेगी फ्रंट और रियर साइड में, इस सीरीज के अपडेटेड डाइमेंसिटी 9,300 चिपसेट का अन्तुतु (AnTuTu) स्कोर 22,12,302 है।