Vivo X90s: वीवो कंपनी ने आज अपना नया स्मार्टफोन वीवो X90s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जैसा कि इस फ़ोन के नाम से ही पता चल रहा है, यह Vivo X90 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड है। पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले में इस स्मार्टफोन में नया चिपसेट ऑफर किया गया है। Dimensity 9200+ और 2 नए कलर ऑप्शन भी ऑफर किए जाएंगे, पहला व्हाइट और दूसरा ग्रीन।
Vivo X90s स्मार्टफोन की कीमत
अभी यह फोन सिर्फ चाइना में ही लॉन्च हुआ है। इस फोन के 8GB/256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,999 चाइनीज युआन है। अगर इसे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें, तो यह ₹45,362 बनता है और दूसरे 12GB/256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 4,299 चाइनीज युआन है। अगर इसे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें तो यह ₹48,723 बनता है और तीसरा 12GB/512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 4,699 चाइनीज युआन है। अगर इसे भी भारतीय प्लस में कन्वर्ट करें तो वह ₹53,317 बनता है।
X90s फोन के मुख्य फीचर्स
कंपनी की तरफ से इस फ़ोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और 120Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट को यह डिस्प्ले सपोर्ट करती है। इस X90s के सभी मॉडल UFS 4.0 स्टोरेज और LPDDR 5X रैम के साथ ऑफर किए जाएंगे।
इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। और इस फ़ोन में 4,810mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।