आजकल अमूमन सबके पास मोबाइल होता है लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि सबके पास एक ही मोबाइल में दो नंबर होता है. एक नंबर का प्रयोग लोग रोजमर्रा की जिंदगी मैं करते हैं और दूसरा नंबर का प्रयोग कम करते हैं ऐसे में दोनों मोबाइल को रिचार्ज किए रखना महंगा साबित होता है.
Jio, BSNL, Airtel सबको किया पीछे.
Voda-idea ने अपने ग्राहकों को सीधा 180 दिन के बाद वाला सबसे सस्ता मोबाइल रिचार्ज लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत महज ₹549 रखी गई है. यह रिचार्ज पैक उन लोगों के लिए काफी अहम है जो लोग अपने दूसरे नंबर से कम बात करते हैं या उसे केवल On रखते हैं. नया प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट के साथ उपलब्ध नहीं है लेकिन यह सबसे सस्ता और किफायती है ।
इस ₹549 की वैधता 180 दिनों तक होगी और कुल मिलाकर एक जीबी डाटा मिलेगा इसके साथ ही लोकल एसटीडी कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से पैसे देना होंगे हालांकि आपको रिचार्ज के साथ-साथ ₹549 का टॉकटाइम भी मिल जाएगा. कुल मिलाकर आपको अच्छे खासे समय कॉलिंग के लिए इस ₹549 में मिल जाएंगे. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का s.m.s. मुफ्त में नहीं मिलेगा इसके लिए आपको शुल्क देना होगा.
पोर्ट कराने लगे लोग.
इस प्लान के लॉन्च होने के साथ ही अपने सेकेंडरी सिम कार्ड को लोग महंगे रिचार्ज से राहत देने के लिए लगातार Port कर रहे हैं. अगर आप भी अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप PORT लिखकर 1900 पर संदेश भेज सकते हैं. वापस में आए एक्टिवेशन कोर्ट को आप जिस भी नेटवर्क में पोर्ट करना चाहते हैं उस नेटवर्क के रिचार्ज की दुकान या उसके ऑफिस पर जाकर नया सिम लेते वक्त दे सकते हैं.