Vodafone Idea के शेयर आज बंद होने के साथ ही 6.89 रुपए तक पहुंच गए. मार्केट में कारोबार खत्म होने के उपरांत सरकार ने यह ऐलान कर दिया है कि अब इस कंपनी में वह सीधे तौर पर शेयर खरीदेगी और कंपनी के बकाए पैसे के बदौलत कंपनी का शेयर अपने हाथ लेगी. Voda Idea किसे अब सरकार को ₹10 प्रति शेयर के दर से दिए गए हैं.
सरकार ने शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया को बाद के एजीआर ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने की अनुमति दी, कंपनी ने एक्सचेंजों को फाइलिंग में सूचित किया। संचार मंत्रालय द्वारा पारित आदेश में टेलीकॉम कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वह स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्तों और एजीआर बकाये को टालने से जुड़े ब्याज के एनपीवी को इक्विटी शेयरों में बदले। कंपनी भारत सरकार को 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाले 1613,31,84,899 इक्विटी शेयर जारी करेगी।
क्योंकि कंपनी के ऊपर बकाया बहुत ज्यादा था और स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए भी फीस देने के लिए पैसे नहीं जुगाड़ हो पा रहे थे जिसके वजह से कंपनी 5G लॉन्च नहीं कर रही थी. अब सरकार को इस फीस के बदले कंपनी ने अपने शेयर दे दिए हैं और फल स्वरूप कंपनी की सबसे बड़ी मजबूरी खत्म हो गई है.
जल्द ही वोडाफोन 5G नेटवर्क का विस्तार करेगी और जिओ और एयरटेल के साथ-साथ वोडाफोन के भी 5G नेटवर्क लोगों के मोबाइल पर आने लगेंगे. कंपनी व्यवसायिक रूप से इसका संचालन जल्द ही ऐलान करेगी. आम लोगों के लिए यह हो सकता है कि दो कंपनियों के बीच एक और कंपनी आने के वजह से कंपटीशन बड़े और भविष्य में मोबाइल टैरिफ और सस्ता हो.
इस नए फैसले के साथ ही वोडाफोन के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार सरकार के पास अब इस कंपनी के 35% हिस्सेदारी हो जाएगी.