Volvo C40: वोल्वो कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ी वोल्वो C40 भारत में अनवील हो गई है और यह गाड़ी सेल पर इंडियन कार मार्केट में अगस्त 2023 के महीने में जाएगी और इंडियन कार मार्केट में वोल्वो कंपनी की यह दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है वोल्वो XC40 Recharge के बाद।
Volvo C40 के इंटीरियर वाले Key फीचर
आपको यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में सिंगल टॉप्स-स्पेसिफिकेशन वेरिएंट में ऑफर की जाएगी, यह गाड़ी एक्जिस्टिंग XC40 Recharge इलेक्ट्रिक व्हीकल का कूपे वर्जन है, आपको इस गाड़ी में 19 इंच की 5 स्पोक डायमंड कट एलॉय मिलते हैं, जिससे इस गाड़ी में एक SUV वाला स्टान्स झलकता है।
थोर हैमर से इंस्पायर्ड LED हेडलैंप
साथ में थोर हैमर से इंस्पायर्ड LED हेडलैंप मिलेंगे और वर्टिकल LED टेल लैम्प्स मिलेंगे, आपको इस गाड़ी के इंटीरियर में 9 इंच का वर्टिकली स्टैंड टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा और जो ड्राइवर की डिस्प्ले होगी वह फूली डिजिटल होगी, इस गाड़ी की डिलीवरी सितंबर में शुरू हो सकती है।
10% से 80% चार्ज सिर्फ 27 मिनट में
इस गाड़ी में 78kWh का बैटरी पैक दिया गया है, वोल्वो कंपनी ने क्लेम किया है कि, आपको इस गाड़ी के सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी और इस गाड़ी की बैटरी पैक 10% से 80% सिर्फ 27 मिनट में चार्ज हो जाएगी, 150kW के DC फास्ट चार्जर की मदद से।