तेजी से फैल रही है खबर
लोक सभा चुनाव को लेकर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर नागरिक लोक सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। यह खबर कई लोगों तक पहुंच है जिसके बाद सभी की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।
क्या है वायरल मैसेज में?
अधिकारियों ने बताया है कि इस वायरल मैसेज में यह कहा जा रहा है कि योग्य होने के बावजूद भी अगर कोई लोकसभा चुनाव में वोट नहीं करता है तो उसके अकाउंट से पैसे काट लिए जायेंगे। कहा गया है कि वोट न देने वाले व्यक्ति के अकाउंट से ₹350 काट लिए जाएंगे। जिस व्यक्ति का अकाउंट नही है उसके मोबाईल रिचार्ज से पैसे काट लिए जायेंगे।
क्या है सच्चाई?
बताते चलें कि यह दावा झूठा है। ECISVEEP के द्वारा ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। अगर आपके पास ऐसी कोई खबर आए तो सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1773611395868656115?t=45Su70wB4Z49Hkd1rXz3Dw&s=08