लोगों के साथ ठगी के मामलों में बढ़ोतरी
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लोगों के साथ ठगी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को टेलीग्राम के जरिए ठगा जा रहा है। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है। अधिकारियों के द्वारा इस मामले में मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया है कि आरोपी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर और उत्तम नगर इलाके के रहने वाले हैं।
कैसे करते थे ठगी?
आरोपी टेलीग्राम के जरिए लोगों को संपर्क करते थे और नौकरी का झांसा देते थे। ऑनलाइन फूड की रेटिंग के बदले 1000 से 1500 रुपये कमीशन के अलावा कई तरह से कमाई का रास्ता दिखाते हैं। धीरे-धीरे अच्छा पैसा कमाने का लालच देकर आरोपी लाखों का रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते हैं।