भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ रहा है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी आप हर तरीके से इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में लगभग उतर चुकी हैं और कई विकल्प के साथ सड़कों पर दौड़ रहे हैं। वही चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियों में अभी इलेक्ट्रिक वाहन मैं लीडर टाटा ग्रुप है वहीं कई अन्य कंपनियां जैसे हुंडई और किया मोटर्स इत्यादि जी इस मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ी लेकर उतर चुके हैं।

VW Group उतरी Electric Car मार्केट में।

हमारे ऑटो एक्सपर्ट टीम ने जब फॉक्सवैगन ग्रुप से बात किया तो उन्होंने बताया कि 2024 में फॉक्सवैगन ग्रुप नए स्ट्रेटजी के तहत पहला इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच करेगा जिसकी असेंबलिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुरू हो रही है। गाड़ी के नाम का खुलासा करते हुए हमारे साथ टीम ने बताया कि इस का नया नाम ID.4 होगा.

VW ID4 India विदेशों में यह गाड़ी पहले से ही लांच की जा चुकी है और बढ़िया मस्कुलर एसयूवी डिजाइन के साथ साथिया गाड़ी 445 किलोमीटर तक का रेंज आसानी से मुहैया कराती हैं। फॉक्सवैगन ग्रुप किया गाड़ी महज 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। वही पावर की बात की जाए तो इस गाड़ी में ऑल व्हील पावरड्राइव दिया गया है।

भारतीय फॉक्सवैगन पैसेंजर कार ग्रुप के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि 2025 से भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसके लिए 9000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए जाएंगे. इसने इन्वेस्टमेंट के जरिए भारत में फॉक्सवैगन ग्रुप अपनी इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी और साथ ही साथ उसके सारे कलपुर्जे और पाठ का भी निर्माण भारत में ही करेगी.

मजबूत गाड़ी और बढ़िया टेक्नोलॉजी के लिए जाने जाने वाली जर्मन इंजीनियरिंग की मिसाल यह कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी नए टेक्नोलॉजी ला सकती है। एक और कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने से भारतीय ग्राहकों को जहां नया विकल्प मिलेगा वही कंपटीशन के वजह से स्थितियां और ज्यादा बेहतर होंगी।

जहां तक रही बात गाड़ी के रेंज की तो कीमतों के ऊपर बिना कोई टिप्पणी किए हुए कंपनी ने बताया कि रेंज लोगों के लिए रियलिस्टिक होगा जो कि दिन-प्रतिदिन के लिए जरूरतों को पूरा करेगा वही लंबी दूरी सफर करने के लिए भी विकल्प मुहैया कराएगा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ी की रेंज कम से कम 300 किलोमीटर से लेकर 700 किलोमीटर तक का हो सकता है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment