करीब 4,800 arrest warrants को digitally लॉन्च किया गया
संयुक्त अरब अमीरात इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के जरिए वारेंट जारी करने की तकनीक ईजाद होने के बाद काफी मदद मिली है। सितंबर 2020 के बाद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लॉन्च होने के बाद दुबई अधिकारियों ने करीब 4,800 arrest warrants को digitally लॉन्च किया है। Jassim Abdulrahman Mohammed, Director of Cases Department in Dubai Public Prosecution ने बताया है कि टेक्स्ट मैसेज के जरिए यह बताया जाता है कि वारेंट कब जारी किया गया।
इस प्रक्रिया से सभी के समय की बचत होती है
बताते चलें कि दुबई पुलिस के वांटेड डिपार्टमेंट और दुबई पुलिस के बीच लिंक किया गया है। इस प्रक्रिया से सभी के समय की बचत होती है।