WhatsApp ने अपने एक और ने फीचर को लेकर खुलासा कर दिया है. WhatsApp अब Telegram के जैसे चैनल फीचर को लाने के लिए टेस्टिंग शुरू कर दिया है. इस चैनल फीचर के वजह से Telegram WhatsApp को काफी बड़ा टक्कर दे रहा है लेकिन अब WhatsApp Channel फीचर के कंफर्म होते ही लोगों को इसका इंतजार बढ़ गया है.
भारी संख्या में लोगों को भेज सकेंगे अपना संदेश.
इस नए फीचर के आने के साथ ही आप WhatsApp पर अपना चैनल लांच कर सकेंगे और उसमें मेंबर बना पाएंगे. मेंबर की लिमिट काफी बड़ी होगी जो कि सामान्य तौर पर ग्रुप में 1000 तो वही ब्रॉडकास्ट चैनल में 4000 तक का लिमिट रहता है. आप अपने WhatsApp चैनल से भारी संख्या में लोगों को एक साथ संदेश भेज सकेंगे.
WhatsApp ने लाया नया फीचर. मात्र एक मोबाइल नंबर चलेगा 4 मोबाइल डिवाइस पर.
लोगों का कांटेक्ट नंबर रहेगा प्राइवेट.
चैनल फीचर में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगा कि जो लोग भी चैनल ज्वाइन करेंगे उनका नंबर अन्य मेंबर को नहीं दिखेगा. चैनल के मेंबर को एडमिन और मॉडरेटर ही देख सकेंगे और उनके ऊपर एक्शन ले सकेंगे.
इंक्रिप्शन नहीं रहेगा इनेबल.
चैनल फीचर की पब्लिक सुविधा होगी इसमें एंड टू एंड इंक्रिप्शन सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. WhatsApp लोगों को यूजर नेम बनाने के लिए भी पेशकश करेगा जिसके जरिए लोग चैनल को सर्च कर सकेंगे और चैनल ज्वाइन कर सकेंगे.