Why market down 24feb23. भारतीय शेयर बाजार आज दोपहर के शुरुआत होने के साथ ही तेजी से नीचे जाने लगा और साथ ही साथ Nifty ने 17450 का लेबल तोड़ दिया. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 0.41% गिरकर 17440 के आसपास थी. Sensex की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक 0.37% टूटकर सेंसेक्स 59385 के आसपास रहा.
भारतीय बाजार के खराब प्रदर्शन के वजह से कुल मिलाकर 119 कंपनियां अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. जिसमें प्रमुख कंपनियां कुछ इस प्रकार हैं.
- Polyplex Corporation,
- NGL Fine-Chem,
- Godrej Properties,
- Shaily Engineering Plastics,
- G R Infraprojects,
- IPCA Laboratories,
- Macrotech Developers,
- Adani Total Gas,
- Adani Transmission,
- Motilal Oswal Financial Services,
- Amrutanjan Health Care,
- Adani Green Energy,
- Thyrocare Technologies,
- Paras Defence and Space Technologies,
- BSE,
- UFLEX,
- Stove Kraft,
- Emami,
- Associated Alcohols & Breweries,
- Century Enka,
- Graphite India,
- Overseas,
- Laxmi Organic Industries,
- SEL Manufacturing Company,
- Biocon
विशेषज्ञों के अनुसार अब मार्केट में कमाई के मौके भी आ चुके हैं. विशेषज्ञों ने कई ऐसे शेयर सुझाए हैं जो इस गिरे हुए मार्केट के अनुसार भविष्य में अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकते हैं.
ETF
सबसे पहला स्थान एक्सचेंज ट्रेडेड फंड का है जिसमें Niftybees, Sensexbees, ITbees, Autobees, bankbees, goldbees, silverbees इत्यादि हैं.
SBI
विशेषज्ञों के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर अभी मौजूदा मार्केट स्थिति में खरीदे जा सकते हैं और इसका टारगेट मूल्य ₹713 रखा जा सकता है जो कि मौजूदा मूल्य ₹521 के मुकाबले 37% तक मुनाफा देने की स्थिति में होगा.
Larsen & Toubro
मार्केट एक्सपर्ट में बताया की मौजूदा मूल्य 2160 के मुकाबले इस स्टॉक को ₹2387 के टारगेट के साथ खरीदा जा सकता है जो कि मौजूदा स्थिति की तुलना में 11% का लाभ अपने निवेशकों को हरा सकता है.
IndusInd Bank
बैंक के शेयरों में बहुमूल्य यह शेयर मौजूदा ₹1089 की तुलना में विशेषज्ञों के अनुसार ₹1446 तक जाने का क्षमता रखता है जो कि 34% तक का रिटर्न अपने निवेशकों के लिए आसानी से दे सकता है.
ICICI Bank
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक मौजूदा मूल्य ₹840 के मुकाबले विशेषज्ञों के अनुसार 1112 रुपए तक जाने का क्षमता रखता है जो कि 32% तक का रिटर्न अपने निवेशक को मुहैया करा सकता है. खरीदने के लिए इस शेयर को भी काफी बहुमूल्य माना जा रहा है.
Axis Bank
तेजी से बड़ी हो रही प्राइवेट बैंक में शामिल एक्सिस बैंक के शेयर को ₹1117 का टारगेट निवेशकों ने दिया है जो कि मौजूदा ₹845 के मूल्य से 32% ज्यादा है. विशेषज्ञों ने कहा है कि गिरे हुए मार्केट में इस शेयर को भी खरीदना मुनाफे का सौदा निवेशकों के लिए हो सकता है.
Mahindra & Mahindra
कई क्षेत्र में पैर पसार चुकी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी निवेशकों को 17% तक का मौजूदा ₹1313 के मूल्य के मुकाबले मुनाफा देकर 1542 रुपए तक निवेशकों के अनुसार पहुंच सकती हैं. एक्सपोर्ट के अनुसार यह शेयर भी मौजूदा गिरी के मार्केट में खरीदने के लायक है.
क्यों टूटा भारतीय मार्केट आज.
भारतीय मार्केट के टूटने के पीछे की वजह जबरदस्त बिकवाली और वैश्विक दबाव को माना जा रहा है वही अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए लिए गए फैसले और रुख़ भी इसके अहम किरदार रहे हैं.