बड़ा ही अजीब वाकया है ये! पुलिस के सामने ये शख्स आराम से बिना हेलमेट के घूमता रहता है और पुलिस है जो चाह कर भी इसका चालान नहीं काट पा रही है. गुजरात के उदयपुर के ज़ाकिर मेमन साहेब के साथ अजीब समस्या है, जबकि कानून का इज़्ज़त करना, उनकी प्राथमिकता में आता है. चलिए अब समस्या पर आते हैं.
ज़ाकिर मेमन साहेब एक छोटे से फल विक्रेता हैं. अच्छा ख़ासा परिवार है. गाडी पर चलते समय सभी कागजात भी साथ में रखते हैं. बिना हेलमेट के गाडी चलाते देख कर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका. उनकी दलील सुकर पुलिस वाले भी चक्कर खा गए. उनका सर इतना बड़ा है की किसी भी कंपनी का हेलमेट उनके सर में आता ही नहीं है. बेचारे करें भी तो क्या करें. चाह कर भी हेलमेट नहीं पहन पाते हैं.
पुलिस वाले हेलमेट की दूकान पर तस्दीक करने उनको अपने साथ लेकर पहुंच गए. बात 16 आने सच निकली. कोई भी हेलमेट उनके सर से छोटा ही निकलता. ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना हुआ की भाई जब तक इस समस्या का कोई निदान नहीं निकल जाता, तब तक हम उनकी चालान नहीं काट रहे. लेकिन उस क्षेत्र से निकलने के बाद दुसरे इलाके की पुलिस उनकी बातों पर कितना गौर करेगी, ये देखने वाली बात है. है ना मज़ेदार वाकया ?