दुबई के एयरपोर्ट पर हॉलिडे सीजन के दौरान यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इस दौरान भीड़भाड़ बढ़ जाती है जिसके कारण उन्हें आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। General Directorate of Residency and Foreign Affairs (GDRFA) के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि सभी तैयारियां की जा रही हैं।
दुबई एयरपोर्ट पर की गई है जांच
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई एयरपोर्ट पर इस संबंध में जांच की गई है जिसके बाद इस बात की पुष्टि की गई है कि सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस टूर अभियान के दौरान Lieutenant General Al Marri ने पासपोर्ट अधिकारियों की तारीफ की है जिनकी मदद से यात्रा प्रक्रिया यात्रियों के लिए आसान हो रही है।
वहीं children’s passport platform पर भी पासपोर्ट स्टांपिंग के अनुभव सांझा की गई। यह कहा गया है कि Dubai Residency पूरी तरह से तैयार है ताकि वो यूएई और दुबई में आने वाले यात्रियों का स्वागत कर सकें।