संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी से  पांच नए जगहों के लिए फ्लाइट  का ऐलान किया गया.  नया रूट संयुक्त अरब अमीरात  के अबू धाबी से रोमानिया और हंगरी के लिए जून से चालू होगा.  वही बुलगाड़ियां और पोलैंड के लिए सितंबर से  रूट चालू कर दी जाएगी.  इसके साथ ही रोमानिया के लिए सितंबर से लाइट चलने लगेगी.

इकोनॉमी क्लास में 244 DH  का एक तरफ से भाड़ा रखा गया है और इसके लिए टिकट की सेलिंग शुरू कर दी गई.
 
फ्लाइट संयुक्त अरब अमीरात के प्राधिकरण के अनुरूप यात्रा प्रतिबंध के हटने के उपरांत ही चालू होंगे.
 
Wizz Air will launch flights from Cluj-Napoca, one of Romania's most-visited cities, to Abu Dhabi in September. 
 
WiZZ AIR पहली बार अबू धाबी से सीधा बुडापेस्ट Bucharest, Cluj-Napoca, Katowice and Sofia  तक के लिए उड़ान भरेगी.  इससे यूरोप के लोगों को अबू धाबी आने के लिए एक कम खर्चीला साधन उपलब्ध हो जाए और इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के लोगों को यूरोप जाने का एक नया रूट और व्यवस्था उपलब्ध होगा.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment