चिकित्सा निकासी कर बचाई गई दो लोगों की जान
ओमान की रॉयल एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक महिला नागरिक और एक बच्चे की जान बचाई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि चिकित्सा निकासी कर एक महिला नागरिक और एक बच्चे को Khasab से Muscat पहुंचाया गया है।
Ministry of Defence ने जारी किया बयान
बताते चले कि इस मामले में रक्षा मंत्रालय के द्वारा बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि ओमान की Royal Air Force ने चिकित्सा निकासी कर दो लोगों की जान बचाई है। बताया गया है कि दोनों की हालत बेहद गंभीर हो गई थी और उन्हें तुरंत दूसरे अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी।
घटना की जानकारी मिलते हैं तुरंत सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और दोनों को Musandam Governorate के Khasab से Muscat Governorate के Royal अस्पताल पहुंचाया ताकि वहां पर उनका अच्छी तरह से इलाज किया जा सके। कभी भी इस तरह की इमरजेंसी कंडीशन में सुरक्षा अधिकरी तुरंत पहुंचते हैं और पीड़ितों की मदद करते हैं।